वाराणसी । चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह लगातार किसानों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। चंदौली सांसद ने प्रश्नकाल में कृषि मंत्री से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चंदौली में लगभग 100 एकड़ गेहूं की फसल जल गयी थी। श्रीसिंह ने प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की। चंदौली सांसद ने उन किसानों को भी मुआवजा देने की बात कही है जो भूमिहीन एवं खेतिहर मजदूर है और बंटाई पर कृषि करते हैं। चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री ने उनके प्रश्नों का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने बताया कि भूमिहीन कृषि मजदूर के सवाल पर भी कोई स्पष्ट एवं सीधा जवाब कृषि मंत्री ने नही दिया