Friday, August 29, 2025

ढाब,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया दौरा*

 

*वाराणसी* जनपद के चिरईगाॅव विकास खण्ड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ढाब क्षेत्र का शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दौरा किया। उन्होंने लोगो से मिलकर बाढ़ से हो रही समस्याओं पर चर्चा की व समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कटकर गंगा की उपधारा सोता में समा रही किसानों की उपजाऊ जमीन की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।

किसानों की उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।पशुओं के चारे की समस्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने पशुपालको में भूसा का वितरण कराया। कैबिनेट मंत्री का कहना था कि ढाब क्षेय्र के लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही इन्तजाम किये जा रहे हैं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाढ़ के समय ढाब के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

कहा कि पशुओं को भी चारे की समस्या नहीं होगी,पशुओं के लिए भूसा की जितनी भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा। – – *उपजाऊ जमीन का कटाव चिंता का बिषय ढाब क्षेत्र के सोता में किसानों की उपजाऊ जमीन के कटान पर उन्होंने चिंता जाहिर की।

जमीन के कटान के सम्बंध मे उन्होंने कहा कि रामचन्दीपुर में जिस तरह से कटान रोधी कटर बनाया गया है बाढ़ का पानी कम होने पर कटान वाले स्थान को चिन्हित कर और कटर बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि ढाब के लोगो उनकी जमीन उनके घर को बचाना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित मोकलपुर व गोबरहा में भूसा का वितरण कराया।

  1. इस दौरान कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, नायब तहसीलदार सुलेखा एवं कानूनगो अवनीश राय, लेखपाल ओम प्रकाश एव मनु उपाध्याय ग्राम प्रधान भाकर कन्नौजिया एवं धीरज यादव अवनीश सिंह राजस्व,टीम और पुलिस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir