Friday, August 29, 2025

मेकअप आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने दुल्हन सजा कर दिखाई अपनी कला, विशिष्ट अतिथि डाली जोशी ने सील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

मेकअप आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने दुल्हन सजा कर दिखाई अपनी कला, विशिष्ट अतिथि डाली जोशी ने सील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

 

महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के सजन से महा मेगा सेमिनार पूर्वांचल मेकअप कंपटीशन “ब्राइडल 2024” वाराणसी के रोहनिया में आयोजित किया गया।

 

वाराणसी।रोहनिया

एक दिन पूर्व रोहनिया में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा केसरीपुर में प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी की अगुवाई में एक दिवसीय ब्राइडल मेकअप सेमिनार एवम पूर्वांचल ब्राइडल मेकअप कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल के कई जिलों से सैकड़ों महिलाओं एवं लड़कियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता व सोनम गुप्ता ब्यूटीशियन एक्सपर्ट द्वारा महिलाओ को ब्राइडल मेकअप की ट्रेनिंग दी गयी। सेमिनार में संस्था की उपाध्यक्ष ममता सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि डॉली जोशी, पुष्प लता त्रिपाठी, सोना भट्टाचार्या, रुखसार ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित कर उनको प्रमाण पत्र दिया गया।

 

विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया सम्मानित

संस्था के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ठ कार्यो के लिए कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाली जोशी ने रोहनिया काशीपुर स्थित आंचल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर की संस्थापक ब्यूटीशियन रेखा मौर्या को मुख्य रूप से सम्मानित किया और बधाई दिए।

 

नारी सशक्तिकरण के लिए आत्मनिर्भर हो युवतिया

वही मीडिया से बातचीत के दौरान आंचल ब्यूटी पार्लर के संस्थापक रेखा मौर्या ने बताया कि वह गरीब और सामान्य वर्ग की युवतियों को संगठित करती हैं, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं. मेकअप की महंगी तकनीक व कॉस्मेटिक आदि पर खर्च वहन नहीं कर सकती हैं. उस स्थिति में यह युवतियों समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग रहती हैं. अपने ब्यूटी पार्लर के माध्यम से उन सब युवतियों को लो कॉस्ट ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देती है। ताकि युवतियां खुद के साथ कम पैसे में खुद को आत्मनिर्भर बना सकें।

 

ये लोग थे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंचल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर (काशीपुर) की संस्थापक रेखा मौर्या, श्रेजल ब्यूटी पार्लर (कछवा रोड) के संस्थापक मनोज मौर्या, आयुष ब्यूटी पार्लर (पंडितपुर) की संस्थापक रेखा मौर्य, संस्था के प्रबन्धक शरद कुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष ममता सिंह, अध्यक्ष राजीव कुमार गोस्वामी एडवोकेट, सोना भट्टाचार्य, दीपा गुप्ता

कविता, आशा सहित संस्था की सभी महिलाएं उपस्थित थी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir