Friday, August 29, 2025

एक शाम महाकाल के नाम” भजन संध्या में नामचीन कलाकारों ने बाबा दरबार में लगाई हाजरी –

“एक शाम महाकाल के नाम” भजन संध्या में नामचीन कलाकारों ने बाबा दरबार में लगाई हाजरी –

 

वाराणसी, आज हरिश्चंद्र घाट स्थित चेतसिंह किला प्रांगण में अघोर पीठ हरिश्चंद्र घाट काशी द्वारा अघोर चतुर्दशी के पावन अवसर पर भजन संध्या “एक शाम महाकाल के नाम” में देश के प्रख्यात कलाकारों ने बाबा दरबार में अपनी हाजरि लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत पीठाधीश्वर उग्र चंडेश्वर कपाली (कपाली बाबा) ने परम् पूज्य अघोराचार्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी की 425 वी जयंती के अवसर पर बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व भव्य आरती के साथ 11 ब्राह्मणों रुद्रशुक्त के सामूहिक पाठ के साथ किया गया। इस अवसर पर कपाली बाबा ने बताया कि बाबा कीनाराम भगवान शिव के अंश से उत्पन्न स्वंभू अवधूत और शैव परंपरा की अघोर शाखा के अद्भुत शलाका पुरुष थे। जिन्होंने अपनी तपस्या और सामाजिक सुधारो के उपदेशों द्वारा समाज को सर्वाधिक प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि अपने अलौकिक चमत्कारों और सिद्धियों से उन्होंने समाज में बहिष्कृत लोगों के उत्थान की प्रेरणा दी। बाबा काशी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में अब तक उनके सिद्धियों और चमत्कारों की चर्चा जन श्रुतियों और दंत कथाओं मे पाया जाता है। इस अवसर पर वाराणसी नगर प्रमुख अशोक तिवारी, नगर प्रमुख गोरखपुर डा मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी आशुतोष सिंह, विनीत सिंह, विशाल सिंह चंचल, विधायक सुशील सिंह, डीआईजी वाराणसी ओम प्रकाश सिंह, एमएलसी रामसूरत राजभर, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल थी। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत प्रख्यात शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना व उनके साथियों द्वारा किया गया कार्यकम की अगली कड़ी में नन्हें बाल कलाकार श्री राम कृष्ण 7 वर्ष

श्री राधा कृष्ण 4 वर्ष

श्री राधे कृष्ण 4 वर्ष द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद श्याम दरबार सूरजगढ़ झुंझुनूं से प्रख्यात भजन गायक सुनील शर्मा व विजय राजपूत व उनके साथियों दिनेश सागवान, शुभम, जितेंद्र कोठारी, दीपक शर्मा ने भजन 425 वां जन्मदिन है आवतारिका, सारा जगत हैं दीवाना भोले भंडारी का…..काशी वाला – काशी वाला मेरा भोला डमरू वाला…सहित कई भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बिट्टू महाराज (उज्जैन), मदन राय (निगुण सम्राट), राजन तिवारी, अमलेश शुक्ला अमन सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्याम चंद्र श्रीवास्तव व राजेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर राजेश यादव चल्लू, शैलेंद्र यादव बिल्लू, पीठ संचालक राजकुमार, केशरी प्रभु नाथ सिंह, अरविंद गुप्ता, महेंद्र साहनी, काजल , नूतन सिंह, आदित्य आनंद, योगेश यादव, दिलीप मौर्या, राघवेंद्र तिवारी, बहादुर चौधरी सहित हजारों भक्तगण उपस्थित थे।

 

 

निवेदक-

 

अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा

मो.-9999888273,

7985728770

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir