ब्रेकिंग”अनपरा/अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अंतर्गत अनपरा बाजार सोनारी गली दुर्गा मंदिर स्थित थीनर रखे आवास में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से मचा हड़कंप ! प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह 9.45 बजे करीब बंद पड़े आवास में आचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई ! उठते धुआं धधकती आग को देख आस पास के लोगों में हड़कंप मचा गया लोगों द्वारा आग पर काबू पाने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए रेनुसागर चौकी को सूचना दी गई! मामले की सूचना मिलते ही मौके से चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित कर मय पुलिस बल व अग्निशमन टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच घंटो देर काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ! इस दौरान का०केशव मिश्रा, विश्वभर राय सहित अग्निशमन की टीम मौजूद रही





