गुजरात के डीजीपी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन
मीरजापुर 20 फरवरी 2025- गुजरात के डीजीपी श्री विकास सहाय ने सपत्नीक मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया। विंध्याचल पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा मां विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा एवं चुनरी भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।