Friday, August 29, 2025

बाढ़ग्रस्त ढेलवरिया क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा सेवा कार्य

 

बाढ़ग्रस्त ढेलवरिया क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा सेवा कार्य

वाराणसी में भीषण बाढ़ को देखते हुए रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा बाढ़ राहत शिविर का आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे से ढेलवरिया क्षेत्र, चौका घाट पानी के टंकी के पास नीचे की ओर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किया गया। रोटरी सदस्य आज प्रातः 10:00 बजे सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर मलदहिया पर एकत्रित होकर ढेलवरिया बाढ़ क्षेत्र हेतु निकले, बाढ़ क्षेत्र में पहुंचने के बाद वहां की भयावह स्थिति देखने के बाद रोटरी क्लब द्वारा पूड़ी सब्जी के पैकेट, बिरयानी के पैकेट, ब्रेड, पानी एवं बिस्किट का 200 घर नाव से जाकर वितरण किया, वहां पर जाकर देखने के बाद यह स्थिति थी कि लोग अपने छत पर इसी तरह से अपने सामान को रखकर बहुत बुरी स्थिति में फसे थे, प्रथम मंजिल एवं नीचे की मंजिल में पूरी तरह पानी घुसा हुआ था, सारा सामान घर का छत पर लाकर उन्होंने रख दिया था, लाइट कटी हुई थी, और वह एक एक चीज के लिए तरस रहे थे, ऐसे में रोटरी क्लब के सदस्यों ने जाकर उनका हालचाल पूछा उन्हें भरपूर खाने की सामग्री पानी आदि प्रदान किया, रोटेरियन डॉ अशोक कुमार सिंह एवं दीपक अग्रवाल प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया की आगामी समय में रोटरी क्लब द्वारा इसी प्रकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके राहत सामग्री का वितरण करेंगे, यह क्रम लगातार चलता रहेगा। बाढ़ राहत शिविर में धर्मेंद्र गोयल अध्यक्ष, सुजीत केसरी सचिव, रितेश कुमार, हरेकृष कक्कड़, प्रदीप कुमार, मनीष चौधरी, विमल त्रिपाठी, दीपक माली आदि लोगों ने सक्रियता से राहत सामग्री पहुंचाई एवं सहयोग किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir