*आरपीएफ और मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ ने चलाया जागरूकता अभियान*
चन्दौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे सुरक्षा बल और मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें रेल यात्रियों को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सतर्क किया गया। मास्क लगाने, और समय समय पर साबुन से हाथ मुंह धोने हाथों को सैनिटाइज करने का सलाह दिया गया।साथ ही चलतीं रेल में किसी भी अंजान व्यक्ति से मेल जोल नहीं करने और खाने पीने का खान,पान की वस्तुओं को नहीं लेने की सलाह दी गई।
आज का रेलवे सुरक्षा बल टीम की सब इंस्पेक्टर मेरी सहेली टीम के इंचार्ज अर्चना कुमारी मीणा,सरिता कुमारी गुर्जर ने अपने टीम का नेतृत्व किया तथा मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने किया
साथ ही टीम के रुबी सोनी, ब्रम्हा कुमार, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार, श्रीकांत कुमार, संजीत कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार केशरी, डाक्टर सदाब हुसैन,मीरा गुप्ता,रुपा पोद्दार,मलय कुमार इत्यादि मौजूद थी।