चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड स्थित ढाब क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोबरहां के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया। ब्लॉक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में कई – माह पहले से ही भेजी गयी थी और क्षेत्रीय लेखपाल को पंचायत भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के जमीन का प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन राजस्व अभिलेखों में ग्राम पंचायत के नाम कोई भी जमीन न होने से निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका था। गांव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पंचायत भवन निर्माण के लिए आवश्यक तानुसार जमीन उपलब्ध होने की जानकारी होने पर डीपीआरओ आदर्श ने- सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी से सम्पर्क कर अनुमति मांगी। सीएमओ का निर्देश मिलते ही ग्राम + पंचायत सचिव प्रभु प्रकाश | सुरेका, कन्सल्टिंग इंजीनियरिंग हरिओम शर्मा व ग्राम प्रधान ने मंगलवार को कार्य प्रारम्भ करा दिया।