Friday, August 29, 2025

ड्राइवर की हुई संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने सीपी से लगाई न्याय की गुहार

ड्राइवर की हुई संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने सीपी से लगाई न्याय की गुहार

 

सिगरा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में अभी तक दर्ज नही है एफआईआर

 

वाराणसी : बड़ागांव क्षेत्र के शेरवानीपुर गांव निवासी विकास कुमार मिश्रा उर्फ डब्बू उम्र 34 वर्ष सिगरा थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर निवासी बिल्डर राजीव कपूर यहां लगभग छह वर्षों से ड्राईवर की नौकरी करता था।

 

बिगत 28 सितंबर को भी वह सुबह 9 बजे घर से ड्यूटी के लिए गया दिन भर राजीव कपूर के साथ था,शाम को 7.30 बजे विकास के पिता के मोबाइल पर राजीव कपूर का फोन आया कि विकास को बिज़ली का करंट लग गया है मैं इसे बीएचयू लेकर जा रहा हूं आप लोग जल्दी से आ जाइए. इतना सुनते ही विकास के बड़े भाई आनंद मिश्रा बीएचयू पहुचे तो वहां स्ट्रेचर पर विकास का मृत शरीर प़डा मिला,

परिजनों ने बताया कि राजीव कपूर का कर्मचारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि राजीव कपूर ने विकास को महमूरगंज स्थित अपार्टमेंट के बेसमेंट से पानी निकालने के लिए टुल्लू का तार जोड़ने भेजा था वहीं पर इसे करंट मार दिया, जिसे अपार्टमेंट में किसी आदमी ने देखा तो हमे खबर किया हम लोग इसे लेकर यहां पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.जबकि सबने देखा कि मृतक विकास के बाये हाथ में घाव का निशान था हाथ पैर अकड़ा हुआ था जिससे काफी पहले मृत्यु की आशंका थी बीएचयू सिर्फ कहानी बनाने के लिए ले जाया गया था. इस संदर्भ मे सिगरा थाना में तहरीर दी गई उसी आधार पर अगले दिन शिवपुर में पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आज मृतक के बड़े भाई आनंद मिश्रा ने सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दिया साथ ही मृतक के भाई आनंद ने आशंका जतायी कि मेरे भाई को बिज़ली का करंट देकर हत्या की गई या कराई गई है.क्योंकि वह तो ड्राइविंग करता था बिज़ली का कोई काम जानता भी नहीं था और जिस जगह घटना हुई बताई गई है वहां पानी डूबा हुआ है उसके बाद दीवाल में बिज़ली के खुले हुए बोर्ड लटकते ढेर सारे तार है जिसे कोई बिज़ली मैकेनिक भी देखकर डर जाएगा वहां पानी मे जाकर बिज़ली रहते कोई काम नहीं कर सकता। मृतक के भाई आनंद ने सीपी महोदय से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी बिल्डर राजीव कपूर के खिलाफ कारवाई की गुहार लगाई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir