चिरईगांव (यूपी 18 न्यूज)।
बरियासनपुर के सामने वाराणसी- गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह किसी वाहन के चपेट में आकर निराश्रित गोवंश गंभीर रूप से घायल हो तड़प रहा था। एक एम्बुलेंस चालक ने इसकी सूचना 1033 पर दी। वहां एनएचएआई के लोग पहुंचकर पशुपालन विभाग से इलाज करवाया। लेकिन उसे सड़क से अन्यत्र नहीं ले गये। चिलचिलाती धूप में घायल गोवंश की तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गयी। इस बारे में कार्यालय में बैठे बीडीओ चिरईगांव दुर्गा प्रसाद से पूछा गया तो बोले कि गोवंश मर गया तो क्या हो गया। आप लोग जाकर कंप्लेंट करिए हमारे पास यह सब फालतू चीजों के लिए टाइम नही है साम को एनएचएआई वाले पहुंचकर मृत गोवंश को हटाये।