बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. एक ट्रक, स्कारपियो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में महिला सहित कम से कम नौ लोगों के मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई. मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने संवाददाताओं को बताया की इसमे भोजपुरी गायक.-छोटू पाडेय,गीतकार.-सत्यप्रकाश मिश्रा (बैरागी)
और माँडल .-सिमरन श्रीवास्तव,,आंचल तिवारी और कई लोग इनके साथ थे.|