पेन्ट लदी पिकप ,पेड़ से टकराकर पल्टी ड्राइवर बाल बाल बचा
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी चौकी के कठपुरवा मुख्य मार्ग पेड़ से टकराकर पलट गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज जा रही पेंट लदी पिकप कठपुरवा मुख्य मार्ग पर इमली के पेड़ से टकरा कर पलट गयी ।स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बीती रात 12 बजे अजय पटेल पुत्र गोपाल पटेल निवासी बनारस रमसीपुर बनारस से पेंट लदी गाड़ी को लेकर राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था, एकाएक पिकप इमली के पेड़ से टकरा कर पलट गई। सारे पेंट रोड पर बिखर गए गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई ।ईश्वर की कृपा बस इतनी रही कि ड्राइवर को कहीं चोट नहीं लगी ।ड्राइवर अजय पटेल ने बताया कि गाड़ी का अगला टायर पंचर हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई ,उन्होंने बताया कि सर में हल्की सी चोट आई है।