*चिरहुली का रामलीला मुकुट पूजन व नारदमोह के साथ प्रारम्भ।*
सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरहुली में सोमवार की रात आदर्श हिंदी नाट्य कला परिषद द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ पुर्व प्रधानाचार्य लालजी देव पाण्डेय चिरहुली प्रधान अनील कुमार ने किया तत्पश्चात मुकुट
पूजन तथा नारदमोह का मंचन के साथ रामलीला मंचन प्रारंभ हो गया। भारी संख्या मे आस पास के ग्रामीण की मौजदूगी रही। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद देव पांडेय, प्रबंधक रविशंकर देव पांडेय कोषाध्यक्ष मुरली देव पांडेय ब्यास अशोक कुमार आदि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Up18new se Chandra Mohan Shukla ki report