वाराणसी। जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। शीतलहर चलने की वजह से गलन से दिन में भी राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में सर्दी से जनजीवन के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। गलन और ठंड से अभी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
जनवरी में सर्दी सितम ढा रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी तापमान लुढ़क गया है। स्थिति यह है कि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो रही है। इससे न तो दिन में चैन मिल रहा और न ही रात में चैन।
जारी रहेगा कोहरा
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में कोल्ड डे हो सकता है। वहीं कोहरा का भी व्यापक प्रकोप दिखेगा। इससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन, फ्लाइटें भी लेट
कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन काफी लड़खड़ा गया है। ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। वंदेभारत समेत कई एक्सप्रेस गाड़ियां आठ-आठ घंटे की देरी से चल रही हैं। कमोवेश यही स्थित फ्लाइटों की भी है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से विमानों की लैंडिंग में देर हो रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।