Friday, August 29, 2025

प्राथमिक विद्यालय कम्हरियां आज दूसरे दिन कोविड-19 का कैंप लगाकर 280 लोगो का हुआ टीकाकरण

प्राथमिक विद्यालय कम्हरियां आज दूसरे दिन कोविड-19 का कैंप लगाकर 280 लोगो का हुआ टीकाकरण ।

(अजय कुमार की रिपोर्ट)
मधुपुर सोनभद्र करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कम्हरियां में पति प्रधान ओम प्रकाश खरवार के द्वारा पहला डोज़ भी लगवाया। इस दौरान ए एन एम धर्मावती व मंजू अनीता के नेतृत्व में आज दूसरे दिन वैक्सीनेशन हेतु कैंप का आयोजन किया गया जिसके तहत कम्हरियां के युवा, माताएं, बहने, वृद्ध जनों को वैक्सीन लगाया गया। आपको बताते चलें कि लोगों में उस वक्त डर का खौफ बना हुआ था। जब कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे थे जब वैक्सीन नहीं आया था। वैक्सीन आया तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स, फ्रंट वर्कर्स व अतिवृद्ध जनों का टीकाकरण हुआ था। उसके बाद जैसे-जैसे वैक्सीन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई वैसे-वैसे 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन होना प्रारंभ हुआ। लेकिन लोगों के जानकारी ना होने के कारण ज्यादातर वैक्सीन ना लग सका फिर वैक्सीन उपलब्ध होते ही 18 से लेकर 45 वर्ष तक के युवा वर्गों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी तेजी से 18 से 45 वर्ष के लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराया जिसमें को वैक्सीन और कोविसील्ड टीकाकरण सहित गांव के सार्वजनिक सरकारी स्थलों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन हुआ। इसी तरह कैम्प लगाकर आज दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय कम्हरियां मे 280 लोगों का टीकाकरण करवाया गया। जिसमें कम्हरियां के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान ए एन एम धर्मावती व अनीता देवी मंजू , आशा माया देवी, आंगनबाड़ी इसरावती देवी ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir