वाराणसी. चिरईगाँव: ग्राम सभा छितौनी के कंपोजिट विद्यालय में आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख जी के बड़े भाई श्री विवेक सिंह जी ने भाग लिया और छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के स्वागत भाषण के साथ हुई। श्री विवेक सिंह जी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है और इसे प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयासरत रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित कीं और साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संपादक: शत्रुघन सिंह]
तारीख: 1 अप्रैल 2025
स्थान: ग्राम सभा छितौनी