वराणसी में स्याही प्रकाशन के उद्गार सभागार में 12 अक्टूबर को सायं 4 बजे कविता पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इसै समारोह में डाक्टर अनिल सिंहा द्वारा रचित कविता पुस्तक ‘स्वर लहरी’ और कवयित्री नीलिमा श्रीवास्तव की कविता पुस्तक ‘तेरी जीत मेरी हार’ का लोकार्पण किया गया
वाराणसी में स्याही प्रकाशन के उद्गार सभागार में 12 अक्टूबर को सायं 4 बजे कविता पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में डाक्टर अनिल सिंहा द्वारा रचित कविता पुस्तक ‘स्वर लहरी’ और कवयित्री नीलिमा श्रीवास्तव की कविता पुस्तक ‘तेरी जीत मेरी हार’ का लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में मनीषी विद्वानों द्वारा कविता पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, कवि गोष्ठी भी आयोजित किया गया
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट