चिरईगांव ग्राम पंचायत सीवों की पूर्व प्रधान गायत्री पाल और तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव हेमंत श्रीवास्तव पर विकास मद में 1,97,392 रुपये धनराशि का गबन सिद्ध होने पर दोनों लोगों से आधी आधी धनराशि भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त व
राजस्व) को 18 अक्टूबर को पत्र लिखा गया है। जिसमें गबन की आधी धनराशि 98,696 रुपये पूर्व प्रधान गायत्री पाल व 98,696 रुपये तत्कालीन सचिव हेमंत श्रीवास्तव से वसूल कर ग्राम निधि सीवों के खाते में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने को कहा गया है। शिकायतकर्ता नेमचंद मौर्य ने बताया कि इस संबंध में मुझे शनिवार को पत्र मिला है।