Friday, August 29, 2025

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को मोहब्बत का चिराग जलाना है- कविअजफर बनारसी

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को मोहब्बत का चिराग जलाना है- कविअजफर बनारसी

 

चिराग ए मोहब्बत कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से इंसानियत व भाईचारे का दिया संदेश

रोहनिया।रमसीपुर गांव में सोमवार रात्रि में लगभग 8 बजे ज्योति जनसंचार समिति की ओर से चिराग ए मुहब्बत कार्यक्रम का मंचन‌ किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने मुंशी प्रेमचंद के कहानी पर आधारित मुक्ति धन नामक नाटक का मंचन कर प्रेम, एकता, भाईचारा व सामाजिक जागरुकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कवि अजफर बनारसी, पूनम श्रीवास्तव व अब्दुल्ला खालिद द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से की गयी।कार्यक्रम के दौरान फिल्म “आओ दिया बनाएं” का प्रदर्शन भी किया गया।नाटक के जरिए लोगों को सामाजिक और मानवीय मुद्दों से रूबरू कराया गया। प्रवीण जोशी ने नाटक के संदेश और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला l इस दौरान ग्राम प्रधान आशीष पटेल, पंचमराम शास्त्री, शर्मिला देवी, साहिल, विशाल, गीता, मीनाक्षी सहित तमाम गांव के लोग मौजूद थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir