Friday, August 29, 2025

भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी का निर्माणाधीन मकान में मिला खून से लथपथ शव

भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी का निर्माणाधीन मकान में मिला खून से लथपथ शव

 

घटनास्थल पर पहुंचे जिले के उच्च अधिकारी,डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम

 

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर लठियां स्थित देवनगर कॉलोनी में मंगलवार को दोपहर में अपने निर्माणाधीन मकान में मच्छरदानी लगाकर सो रहे भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति की खून से लथपथ शव मिला । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे एडीसीपी टी सरवरन, डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, सीपी एस चनप्पा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के एजीलरसन, सहित पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल तथा रोहनिया थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच की टीम सहित जिले के उच्च अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और बेटा सुबेन्द्र गुप्ता,नवनेंद्र गुप्ता सहित दो बेटों व गौरांग गुप्ता नामक एक बेटी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की तलाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लाठियां स्थित उसके निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर देखा कि मकान के अंदर चौकी पर लगे मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ उसका भी शव पड़ा हुआ था जिसे भी गोली लगी हुई थी। मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस ने मृतक राजेंद्र गुप्ता की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir