अपनादल एस की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न
सोनभद्र,
अपनादल एस की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में बृहस्पति वार दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई बैठक में संगठनात्मक काम काज व मजबुती पर चर्चा हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव ब्यापार मंच ज्युतनारायण पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल प्रदेश सचिव अनु/अनु जाति नागेश्वर गौड़ समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla