सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 के फ़ील्ड रिस्पांस अधिकारी के द्वारा बुजुर्गों को किया गया जागरूक,
(मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को प्राथमिक पाठशाला सुकृत के प्रांगण में मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के फील्ड रिस्पांस अधिकारी सोनभद्र अभिषेक पाठक के नेतृत्व में ग्राम सभा सुकृत के वरिष्ठ नागरिकों को एल्डर हेल्पलाइन 14567 के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन की सहायता से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 तक टोल फ्री नंबर पर काल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- बीमार होने पर, वृद्धा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, परिवार में प्रताड़ित किया जाना, माता-पिता को बच्चों द्वारा भोजन ना देना, जो आश्रम में रहना चाहता हो, जमीन विवाद संबंधी समस्याओं के समाधान। अंत में
ट्रस्ट की तरफ से उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों में को नि:शुल्क मास्क वितरण किया गया। जिन बुजुर्गों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिए थे उन्हें बुखार आने पर पैरासिटामोल की दवा खाने को दिया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान हीरावती देवी, सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, राधिका यादव, राम प्रसाद पटेल, चेतनरायन, वरिष्ठ नागरिक तथा बच्चे मौजूद रहे।