चिरईगांव।ग्रामपंचायत बरियासनपुर स्थित लोक चेतना समिति कार्यालय में जन विकास समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बालविकास परियोजना अधिकारी चिरईगांव विजयकृष्ण उपाध्याय कहा कि समाज और विकास के हर स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना बहुत जरुरी है। जिससे समाज में समान अधिकार मिल सके। लोक चेतना समिति के सचिव जयंत जी ने बताया कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिव्यांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बहुत जरुरी है जिससे समाज में लोगों की मानसिकता बदले। पवन कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है। और विकलांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है।स्वास्थ्य विभाग के अशोक कुमार ने अपनी बात रखते हुये कहा कि वैश्विक आबादी का 16% हिस्सा विकलांग व्यक्ति का है। फिर भी उन्हें आम तौर पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का प्रयास किया गया।संचालन रणजीत जी ने किया।रंजू सिंह, पूजा, वंदना निशा चारु, पुनम, झूला सुरेश जी की उपस्थिति रही.