Friday, August 29, 2025

सीता व राम का विवाह यानि श्रद्धा एवं विश्वास का मिलन-आचार्य सुधिरानन्द महाराज

सीता व राम का विवाह यानि श्रद्धा एवं विश्वास का मिलन-आचार्य सुधिरानन्द महाराज

 

 

वाराणसी। दिनांक 18 दिसंबर, सोनारपुरा सिथत श्री चिंतामणि गणेश मंदिर परिसर में संत ह्रदय महंत चिल्ला कृष्णाराव शास्त्री के स्मृति में दिनांक 16 दिसंबर से सात दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन किया गया।

कथा के दुसरे दिन कथावाचक आचार्य सुधिरानन्द महाराज (अयोध्या) के द्वारा सीता और राम के विवाह प्रसंग की कथा श्रवण कर श्रोतागण भाव-विभोर होकर झुमने लगे।

इस अवसर पर मंदिर के मंहत चिल्ला सुब्बाराव शास्त्री ने बताया कि सात दिवसीय रामकथा के कथावाचक अयोध्या के प्रसिद्ध कथा मर्मज्ञ आचार्य सुधिरानन्द महाराज के मुखारविंद से रामकथा रोजाना दोपहर दो बजे आरंभ होता है जो शाम तक चलता है। दिनांक 22 को गणेश जी का भव्य शोभायात्रा निकलेगा जो हनुमान घाट, शिवाला और भेलूपुर होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त होगा तथा उस दिन गणेश जी का विशेष आरती होगा और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण होगा। दिनांक 29 दिसंबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।

कथा के आखिर में जजमान चिल्ला सुब्बाराव शास्त्री एवं बटुकों द्वारा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

 

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir