Friday, August 29, 2025

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित

अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर लखनऊ सपा के प्रदेश कार्यालय में हुआ आयोजन।

चहनियां (चन्दौली)। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित भारत के वीर सपूतों एवं सामाजिक सुधारकों को समर्पित ऑनलाइन भाषण एवं शॉर्ट वीडियो अभिनय प्रतियोगिता *विरोत्सव-2021* एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम गुरुवार को समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा चन्दौली निवासी भारत भूषण यादव एवं उनके पुत्र आचार्य यदुनायक भूषण को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
मालूम हो कि श्री भारत भूषण चन्दौली जनपद के मसौनी गांव के मूल निवासी हैं। श्री भूषण एक राष्ट्रीय मंच संचालक हैं, जिन्हें कई राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री भूषण कवि, लेखक, अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक प्रशिक्षक के रूप में भी ख्यातिलब्ध हैं। इनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। ये सैदपुर के पूर्व विधायक राजर्षि राजित प्रसाद यादव के पुत्र हैं। आचार्य यदुनायक भूषण गीता मर्मज्ञ, राज्यपाल पुरस्कार विजेता एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जो इनके पुत्र हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने युवाओं को समाजहित के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य यदुनायक भूषण के शंखनाद वादन एवं गीता श्लोक पाठ से हुआ।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir