Friday, August 29, 2025

वाराणसी जिलाध्यक्ष-महानगर अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के संगठन चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले मंडल अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद बड़े पदों का चुनाव शुरू हो गया है। गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा।

वाराणसी के चुनाव पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक भी नामांकन के लिए काशी पहुंच गए हैं। सर्किट हाउस में बुधवार रात कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। वहीं जिला एवं महानगर कार्यालय पर नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई है, देर शाम तक कई लोगों की सक्रियता भी नजर आई।

वाराणसी जिला संगठन के चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया और महानगर के चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी वाराणसी में हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि मंडलों के चुनाव पूर्ण होने के बाद आज जिलाध्यक्ष के चुनाव की ओर संगठन आगे बढ़ रहा है।

वाराणसी जिला और महानगर अध्यक्ष पद के 9 जनवरी को दिन में 12 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच नामांकन होगा। जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर होंगे। वहीं महानगर अध्यक्ष पद के लिए गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर नामांकन होगा।

इसमें पार्टी के निर्धारित मानक पूरा करने वाले दो बार के सक्रिय सदस्य नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के बाद पूरी सूचना और नामांकन पत्र प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेंद्रनाथ पांडेय को भेजे जाएंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir