चिरईगांव : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएचसी चिरईगांव द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया। पीएचसी प्रभारी डा. मनोज वर्मा ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाया कि हम अपने संपर्क में आने वाले हर कुष्ठ रोगी की पहचान कर उनका इलाज कराते हुए कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसमें प्रत्येक गांव की आशा, एएनएम, जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए कुष्ठ की भ्रांतियों को भी दूर करेंगे। कार्यक्रम में डा. संतोष कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. मानसी गुप्ता, बीपीएम सरिता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन आदि लोग उपस्थित थे। पीएचसी बड़ागांव व हरहुआ में भी इस अभियान की शुरुआत हुई। (संसू)