लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, थूक चटवाया फिर वीडियो बनाया; दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
माफिया लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए दबंगों ने युवक की बीएचयू आईआईटी ग्राउंड में पिटाई की। इस दौरान थूककर चटवाया और उसका वीडियो भी बनाया। चार समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चितईपुर थाने में केस दर्ज किया गया।
चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित भक्त नगर कालोनी निवासी प्रखर यादव ने बताया कि वह 19 जनवरी को वाहन में पेट्रोल डलवाने के लिए कौशलेस नगर कॉलोनी के मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर गया था।
यहां करौंदी निवासी रिषभ सिंह, हर्ष सिंह, सौरव उपाध्याय, विनीत पांडेय समेत 15 अज्ञात लोगों ने रोक लिया। इसके बाद सभी अपहरण कर बीएचयू आईआईटी ग्राउंड ले गए और पिटाई के बाद पिस्टल सटाकर 7800 रुपये और मोबाइल लूट लिए।
सभी अपने को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए चूक चटवाने का वीडियो भी बनाया था। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर रिषभ सिंह, हर्ष सिंह, सौरव उपाध्याय, विनीत पांडेय समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।