वाराणसी के सारनाथ में पुलिस मुठभेड़, बदमाश घायल
वाराणसी के सारनाथ इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार कि तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें आजमगढ़ निवासी 22 वर्षीय आरोपी विशाल भारती को गोली लगी। आरोपी पर चोरी, नकबजनी और 25 आर्म्स एक्ट समेत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक बाइक और तमंचा बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।