डॉक्टर के लापरवाही से गर्भवती महिला की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस डॉक्टर फरार
रिपोर्ट शुभम् शर्मा
राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित दी आदर्श हेल्थ केयर हॉस्पिटल में शनिवार रात्रि डॉक्टरों के लापरवाही से गर्भवती महिला की हुई दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस डॉक्टर फरार।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के परसुपुर गाँव निवासी मनोज पटेल की पत्नी अनिता पटेल 35 वर्ष गर्भवती थी और डिलेवरी के लिए शनिवार को उक्त हॉस्पिटल परिजन लेकर आये जहाँ उपचार के दौरान अनिता पटेल की मौत हो गयी,मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी लगते ही लोगो की भींड़ इकट्ठा हो गयी।
मौत की खबर लगते ही प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय मौके पर घटना स्थल पहुँचे जहाँ हॉस्पिटल छोड़कर डॉक्टर फरार हो गए थे,अस्पताल के एक महिला कर्मचारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।मृतका को एक छह वर्षीया पुत्री लाडो है।पति मनोज विधुत उपकेन्द्र चांदपुर वाराणसी में संविदा कर्मी है।वही राजातालाब पुलिस का कहना रहा कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।वही इस बाबत सीएमओ वाराणसी संदीप चौधरी का कहना रहा कि उपरोक्त हॉस्पिटल हमारे विभाग से रजिस्टर्ड नही है।