गौ तस्करों के चंगुल से गौ माता को किया गया आजाद
वाराणसी के लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी जी के कड़ी मेहनत और तत्परता से पकड़ा गया गौ तस्कर वाहन के ड्राइवर को गिरफ़्त में लेकर पूछताछ में पता चला कि वह अनेक बार गौ माता को वाराणसी से भूपोलि ले जाकर तस्करों को सौपता था जो कि वहा से अन्य जगह पर भेजा जाता था सुचना मिलते ही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अब्बू हुरेरा (जहिर बाबा) व गौ सेवा संघ के अध्यक्ष संदीप जयसवाल (बाबा पगड़ी) अपनी टीम के साथ लाट भैरव चौकी पर पाहुंचे काफ़ी देर वार्ता के बाद गौ माता को सकुशल नक्खी घाट गौशाला में पहोचाया गया ।