वाराणसी चिरईगांव। कचरा प्रबंधन योजना में खामी, ग्राम पंचायत पनिहरी (कोदोपुर) में उठे सवाल
ग्राम पंचायत पनिहरी (कोदोपुर) के आरआरसी सेंटर में कचरा रखने के बजाय भूसा रखा गया है, जिससे कचरा प्रबंधन योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। विकास खंड के अन्य गांवों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए आरआरसी सेंटर बनाए गए थे, लेकिन इनका उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है।
कोदोपुर में स्थित आरआरसी सेंटर में भूसा रखकर कचरा प्रबंधन योजना को नजरअंदाज किया गया है। इस मामले में जब गांव के सचिव, अविनाश सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाने से इंकार कर दिया।
कचरा प्रबंधन के तहत बने सेंटरों का उद्देश्य है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाए, जिससे न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा हो सके, बल्कि स्वच्छता की दिशा में भी सकारात्मक कदम उठाए जा सकें।
स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा और ग्राम पंचायत को इसका सही तरीके से संचालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।