Friday, August 29, 2025

तीन बच्चों की मां ने होली के दूसरे ही दिन लगाया फंदा बिलख पड़ा परिवार।

वाराणसी चिरईगाँव। चौबेपुर थानांतर्गत ढाब इलाके के ग्राम पंचायत रमचंदीपुर नखवां में सुमन देवी (35) पत्नी राजमणी उर्फ झंटू ने शनिवार की भोर में पुराने मकान में लगी लोहे की बीम में साडी का फंदा लगाकर जान दे दी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचगया।

पड़ोसियों  जानकारी के अनुसार, उनकी दो बेटियों और एक बेटे की मां थी। घर में सास अमरा देवी के साथ रहती थी। जबकि ६ महीने से पति झंटु निषाद दुबई कमाने चला गया था। सास अमरा देवी का कहना है कि घटना की जानकारी बच्चों से हुई। सुमन देवी के मायके के परिजन जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के सेमरी बलुआ से मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर चांदपुर चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा ,रवि कुमार

मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इसके अलावा फोरेंस्टिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir