वाराणसी चिरईगाँव।चौबेपुर क्षेत्र के नरायनपुर भूमिहार के पुरा में अवैध खनन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक जेसीबी मशीन द्वारा सात से आठ फीट गहरा मिट्टी खनन किया गया। यह खनन कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लादकर व्यवसायिक उपयोग के लिए भेजी जा रही मिट्टी से किया जा रहा है।
यह खनन स्थल हाइटेंशन बिजली के खंभे के पास स्थित है, जबकि नियमों के अनुसार, यदि खंभे के पास 40 मीटर के दायरे में खनन किया जाता है, तो उस क्षेत्र को खनन प्रतिबंधित माना जाता है। इसके बावजूद खनन माफिया बिना किसी डर के अवैध खनन कर रहे हैं।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खनन विभाग को इस खनन की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खनन माफिया नियमों की परवाह किए बिना सिर्फ अपने लाभ के लिए मिट्टी खनन में जुटे हुए हैं, जिससे पर्यावरण और आसपास के लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस मामले की गंभीरता को समझे और अवैध खनन पर रोक लगाये।