Friday, August 29, 2025

चिरईगांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन

वाराणसी चिरईगांव,। 22 मार्च 2025: आज विकास खण्ड चिरईगांव के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त महोदय (स्वतः रोजगार) श्री पवन कुमार सिंह ने की। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र नारायन द्विवेदी, सहायक विकास अधिकारी (ISB) श्री दुर्गेश कुमार सिंह, जिला मिशन मैनेजर श्री विक्रम सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री रमेश राव, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री संतोष सहित सभी कैडर – समूह सखी, लेखपाल, बैंक सखी, आजीविका सखी, ICRP, FLCRP और FNHW की समस्त दीदियाँ उपस्थित रहीं।

 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, जॉब कार्ड, और जीरो पावर्टी लाइन के लाभार्थियों को समूहों में जोड़कर, उन्हें विभिन्न योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। इस दौरान Rf/cif, ccl, खाता खोलने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

 

कार्यशाला के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा 13 प्रकार के स्टालों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें डुबकीयां जाग्रति समूह द्वारा दोना पत्तल, जय माँ शारदा स्वयं सहायता समूह द्वारा अगरबत्ती, उजाला SHG द्वारा हार्पिक, मोकलपुर उदयबीर बाबा समूह द्वारा सोडा पावडर और फिनायल, ओम SHG द्वारा मिट्टी की मूर्ति और अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए।

 

इस प्रदर्शनी का अवलोकन उपायुक्त श्री पवन कुमार सिंह और खण्ड विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र नारायन द्विवेदी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में आम जनता द्वारा उत्पादों की खरीदारी की गई, जिससे महिला समूहों को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरणा मिली।

 

यह कार्यशाला ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir