Friday, August 29, 2025

ढाब गंगा सोता में अम्बा-मोकलपुर के बीच बनेगा पुल

 

चिरईगांव/वाराणसी ।भाजपा सरकार के आने के बाद से लोगों का देश दुनिया में सम्मान बढ़ा है। उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। बेरोजगारों को रोजगार व किसानों की समस्या का समय से समाधान कर सरकार ने नये कीर्तिमान स्थापित किया है। अंबा-मोकलपुर के बीच गंगा सोता में पक्के पुल का निर्माण किया जायेगा। उक्त बातें ‘सरकार के आठ साल बेमिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत चिरईगांव ब्लाक सभागार में सरकार की ओर से चलाए जा रहे तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन विषय के समापन पर प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कही।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें जहां जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करती थी, वहीं योगी की सरकार ने आठ वर्ष में इस धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले प्रति व्यक्ति आय 52 हजार रुपए थी, लेकिन जनता ने जब भाजपा को मौका दिया तो यह बढ़कर 93 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गयी है। अब इसे सवा करोड़ रुपए प्रति व्यक्ति तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश

oppo_2

आठ हजार करोड़ से हुआ शिवपुर विस का चहुंमुखी विकास, ‘सरकार के आठ साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार के विभागीय प्रदर्शनी एवं परिचर्चा में महिला, गरीब, युवा व किसान यही चार जातियां हैं। अगर इनका पूरी तरह से विकास हो जाय तब देश को विश्वगुरु बनने से कोई भी रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर आठ हजार करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं, जबकि उक्त धनराशि में आवास, शौचालय व पेंशन की धनराशि सम्मिलित नहीं है। क्षेत्र के जालपुर में 40

करोड़ रुपए की लागत से समेकित विद्यालय बनाया जा रहा है। वाराणसी जनपद के नये क्षेत्र नव शहरी गांवों के जलजमाव का पानी निकासी व सीवर की व्यवस्था में सुधार हेतु 18 हजार करोड़ रुपए व्यय किए गये हैं, जबकि चिरईगांव क्षेत्र के नवशहरी गांवो में सीवर पर दो हजार करोड़ रुपए व्यय किए जायेंगे।

कैविनेट मंत्री ने बताया कि कुछ ही दिनों में रिंगरोड का एक फेज चालू कर दिया जाएगा।

अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आने वाले हैं, जो चिरईगांव ब्लाक को बड़ी सौगात के रूप में बभनपुरा गंगा पुल का शुभारंभ करेंगे। पुल से आवागमन प्रारंभ होने के पश्चात तीसरे फेज की शुरुआत हो जायेगी। प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ढाब क्षेत्र के विकास का जो सपना मैंने देखा है, अभी उसके लिए बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि मैं ढाब की सूरत बदलना चाहता हूं। उक्त विषय

पर मुख्यमंत्री से भी बात हो चुकी है। गंगा किनारे के गांवो में सड़कों के लिए 265 करोड़ रुपए का इस्टीमेट बन कर तैयार है। सोता में तटबंध की बात है तो उसपर एनजीटी का कुछ प्रतिबंध है, उसके निवारण पर काम चल रहा है। शिवपुर विस क्षेत्र में पांच विद्युत सबस्टेशन व दो फायर ब्रिगेड स्टेशन बनेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम के चलते पर्यटन स्थल बने उमरहां क्षेत्र के सुन्दरी करण के लिए भी 12 करोड़ स्वीकृत किया गया है। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र को माडल व शाही विधानसभा क्षेत्र बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी निकेतन मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, बीडीओ वीरेन्द्र नारायण द्विवेदी, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, श्याम कार्तिक, गौरव सिंह, धीरज मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, शशांक श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा, मंगरू राजभर आदि उपस्थित रहे।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir