वाराणसी चिरईगाँव ढाब, : नवरात्रि के शुभ अवसर पर ढाब स्थित उदयवीर बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस पवित्र स्थल पर दूर-दूर से लोग अपने बच्चों के मुंडन कराने, मन्नत मांगने और बाबा के आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सनातन धर्म के मूल्यों और परंपराओं का भी द्योतक है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नवरात्रि के समय इस मंदिर का वातावरण पूरी तरह से बदल जाता है। श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिमय गीतों की धुन और मंदिर परिसर में छाया आध्यात्मिक माहौल, सब कुछ मिलकर एक सुंदर मेला जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है।
मौके पर पहुंचे आशीष सिंह ने बताया, “मैं अपने भतीजे का मुंडन कराने यहां आया हूं। यह मंदिर मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यहां की श्रद्धा और भक्ति की कोई सीमा नहीं है। नवरात्रि के दौरान तो यहां का माहौल और भी अद्भुत हो जाता है, मानो स्वर्ग का कोई कोना हो।”
मंदिर के पुजारी ने भी कहा, “यह स्थान उन लोगों के लिए विशेष है जो सच्चे मन से आस्था के साथ आते हैं। यहां पर की गई प्रार्थनाएं और मन्नतें हमेशा पूरी होती हैं।”
इस दौरान भक्तों ने न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया बल्कि मंदिर परिसर में आयोजित भव्य मेले का भी आनंद लिया। यहां पर धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झूले-गुब्बारे का भी खूब मजा लिया गया।
यह पावन नवरात्रि उत्सव, उदयवीर बाबा मंदिर के महत्व को और भी बढ़ा गया है, जहां श्रद्धा, विश्वास और आस्था का सुंदर मेल देखा गया।