Friday, August 29, 2025

विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने बुलाई बैठक

 

वाराणसी चीराईगांव ।आगामी 1अक्टूबर से 31अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को ब्लॉक प्रमुखअभिषेक सिंह ने ब्लॉक सभागार  में ग्रामपंचायत सचिवों, ग्रामप्रधानों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गॉवों में साफसफाई हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झाड़ियों की कटाई, नालों की सफाई, फागिंग आदि कार्य प्रमुखता से कराया जायेगा। और यह भी निवेदन किया सभी प्रधानों से की चार गांव के प्रधान एक साथ होकर और अपने गांव में फगिग कराये  साथ ही साफसफाई के प्रति लोगों में रुचि पैदा करते हुए प्रेरित भी किया जायेगा। सभी सरकारी विद्यालयों, भवनों, सार्वजनिक स्थानों पर साफसफाई का अभियान चलाने हेतु सचिवों से कहा गया।बैठक में मलेरिया निरीक्षक अनुराग मिश्रा, यूनिसेफ़ से मुहम्मद कासिफ,सचिव व ग्रामप्रधान शामिल थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir