Friday, August 29, 2025

खुटहन में तमंचे से गोली मारकर युवा नेता ने की आत्महत्या

  • खुटहन में तमंचे से गोली मारकर युवा नेता ने की आत्महत्या

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

 

  1.    जौनपुर-खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे दिन में किसी बात को लेकर स्वजनों से कहा सुनी के बाद युवा नेता ने खुद को घर के कमरे में बंद कर अवैध तमंचा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। धमाके की आवाज सुन कमरे का दरवाजा तोड़ भीतर घुसे स्वजन तो उसकी हालत देख आवाक रह गये। बांई तरफ सीने  पर दागी गई गोली । आनन फानन में उसे सीएचसी बदलापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची खुटहन पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक दूबे पुत्र बब्लू गत जिला पंचायत चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे थे। फिलहाल उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। महीनों पूर्व वे बड़ोदरा शहर चले गए थे। जहां से तीन दिनों पूर्व वापस घर लौटे थे। उनके द्वारा अचानक ऐसा आत्मघाती कदम उठाए जाने से सभी हतप्रभ हैं। दीपक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह नेतागिरी में लगा हुआ था। छोटा भाई रौनक हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा है। उसकी मौत से पिता और माता अंजू दूबे तथा बहन खुशबू और उसके छोटे भाई का रोते रोते बुरा हाल है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir