Friday, August 29, 2025

विषय:- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने रामनवमी के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को दिया गया दिशा-निर्देश ।

विषय:- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने रामनवमी के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को दिया गया दिशा-निर्देश ।

 

 

 पुलिस आयुक्त ने रामनवमी पर्व के दृष्टिगत रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, नई सड़क, दशाश्वमेध घाट आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

 दालमण्डी में अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण को लेकर थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार तथा निर्देश दिए कि गलियों में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए ।

 सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निरंतर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की चेकिंग करें और उन्हें समय-समय पर ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करते रहें ।

 किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए UP-112 की अतिरिक्त पीआरवी गाड़ियों की ड्यूटी लगाई गई ।

 संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों द्वारा भीड़ पर निगरानी रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश भी दिए गए ।

 पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र, सहयोगात्मक और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें ।

 

आज दिनांक 05.04.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा रामनवमी पर्व के दृष्टिगत शहर के रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, नई सड़क, दशाश्वमेध घाट आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । पुलिस इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव वंशवाल, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir