Friday, August 29, 2025

आजादी का अमृत महोत्सव पर अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर किया मैराथन दौड, ध्वजारोह

आजादी का अमृत महोत्सव पर अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर किया मैराथन दौड, ध्वजारोह

रोहनिया-स्वतंत्रता दिवस के 75 वां वर्षगांठ व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजातालाब स्थित भारत माता इस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव व स्वस्थ भारत कार्यक्रम फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सिंह पटेल सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश व जिला अध्यक्ष अपना दल एस के कर कमलों द्वारा तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी ।उसके पश्चात उन्होंने तिरंगे को हाथ में लेकर मैराथन दौड़ लगाकर क्षेत्र की जनता को देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील करते हुए कहा कि मेरा भारत महान है “हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब है भाई भाई” हम एक हैं एक रहेंगे और संदेश दिया।तिरंगा हमारी आन बान शान है उसके लिए हम सर कटा सकते हैं सर झुका सकते नहीं और फिट इंडिया का नारा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य वंश नारायण शर्मा ने किया। मौके पर तेज बहादुर पटेल, राजेंद्र पटेल,सुभाष सिंह, इंद्रजीत पटेल,जीत लाल पटेल, सुरेश राकेश ,जितेंद्र श्रीराम, कुंज बिहारी समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir