स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस का पावन पर्व।
सोनभद्र,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व पर आजादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सहित प्राध्यापक गण,कर्मचारी गण द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गान के साथ ततपश्चात मां सरस्वती जी की प्रतिमा व महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार नें अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देश प्रेम,देश भक्ति सहित त्याग व समर्पण का संदेश दिया साथ ही छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए चलाए जा रहें विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं से भी अवगत करा विस्तार से बताया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति,देश प्रेम,राष्ट्रीय एकता
व अखण्डता पर आधारित देश भक्ति गीत,नाटक,एकल गीत,एकल नृत्य,समूह गीत,समूह नृत्य सहित कुल 21 प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये।जिसमे देश भक्ति गीत दीक्षा श्रीवास्तव,फलक,वर्णिका राय, कहकशां,अनीता एवं एकल नृत्य व समूह नृत्य कविता,पल्लवी एवं नाटक अनेकता में एकता वर्णिका,फलक,दीक्षा पल्लवी,रूमी,अनीता कहकशां एवं भाषण कुंवर चतुर्वेदी,प्रशांत मोहन यादव,रूमी रतिनेश, काव्य पाठ में सतीश,शुभम पाण्डेय, आदर्श गुप्ता,गौरव कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।स्वतंत्रता आंदोलन पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण में डॉ राधाकान्त पाण्डेय,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ रंजीत सिंह द्वारा ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक व्याख्यान दिया गया। समारोहक डॉ राधाकांत पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ अपने सम्बोधन द्वारा करने के साथ डॉ रंजीत सिंह द्वारा “निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व दिए गए संदेश” का वाचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार सैंनी ने किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो मीरा यादव,प्रो उपेंद्र कुमार,डॉ विकास कुमार,प्रो राजेश प्रसाद,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ वीना यादव,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ महिप कुमार इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे वही कर्मचारी गण में प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार,धर्मेंद्र कुमार,महेश कुमार पाण्डेय,अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में एनसीसी,राष्ट्रीय सेवा योजना,रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report