Friday, August 29, 2025

पत्रकार के घर तीसरी बार चोरी,अपाचे बाइक उठा ले गए चोर

पत्रकार के घर तीसरी बार चोरी,अपाचे बाइक उठा ले गए चोर

 

चौकी प्रभारी ने मुकदमा कायम करा कर बाइक बरामद करने का आश्वासन दिया

 

रोहनिया।वाराणसी कमिश्नरेट के रोहनिया थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार की देर रात चोर पत्रकार पंकज मिश्रा के घर के बाहर शहावाबाद में खड़ी सफेद अपाचे बाइक UP65CN0945 चुरा ले गए। घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज मोहनसराय सुफियान खान को तहरीर दी गई है। दरअसल, चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह जागने पर घर के लोगों को हुई। डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी गई। पता चलने पर इलाकाई चौकी इंचार्ज सुफियान खान पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ उन्होंने घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के नाम से एप्लीकेशन देने की बात कही। पंकज मिश्रा के घर इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। इससे पहले चोरो ने पंकज के घर से स्प्लेंडर बाइक और घर का दरवाजा दो बार में उठा ले गए थे। उस समय भी जानकारी देने पर पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई थी। याद होगा रविवार की देर रात रोहनिया थाना क्षेत्र के ही मोहनसराय बाजार में बाबूलाल गुप्ता के यहां से चोरों ने कैश सहित चार लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया था। पिछले एक महीने के अंदर थाना क्षेत्र में अब तक चोरी की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन मामलों में चोरों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। कुछ मामले ऑन रिकॉर्ड हैं तो कुछ मामले ऑफ रिकॉर्ड। कार्रवाई के नाम पर फिलहाल चौकी प्रभारी ने मुकदमा कायम करा कर जल्द बाइक बरामद करने का आश्वासन दिया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir