चिरईगांव, वाराणसी |आज विकास खंड चिरईगांव में खंड विकास अधिकारी (BDO) की अध्यक्षता में समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में RF (रिवॉल्विंग फंड), CIF (कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड), CCL (कैश क्रेडिट लिमिट) एवं प्रेरणा कैंटीन जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर ISB (इंस्टीट्यूशनल सृजन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) दुर्गेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने समूह सखियों को योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की तकनीकी जानकारी दी और उन्हें गांव स्तर पर महिलाओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
BDO महोदय ने कहा कि RF और CIF के माध्यम से महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने CCL के पारदर्शी उपयोग और प्रेरणा कैंटीन के सफल संचालन पर विशेष जोर दिया।
बैठक में समूह सखियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक का माहौल उत्साहवर्धक और ज्ञानवर्धक रहा।