चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड सभागार में शुक्रवार को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ और ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ जैसे संकल्प देश के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
राजभर ने कहा कि यदि चुनाव एक साथ होंगे तो बार-बार के चुनावी खर्च से देश को मुक्ति मिलेगी और बची धनराशि का उपयोग गरीबों के लिए मकान निर्माण, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण तथा बुनियादी ढांचे के विकास में किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र में बदलकर ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनमें अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक कानून, राम मंदिर निर्माण, वक्फ बोर्ड में सुधार जैसी पहलें शामिल हैं।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि मतदाताओं को केवल वोट देने का अधिकार नहीं, बल्कि सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों को जानने का भी अधिकार है। उन्होंने उपस्थित लोगों से एक राष्ट्र-एक चुनाव की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, बीडीओ वीरेंद्र द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।