Friday, August 29, 2025

काशी में रोजगार महाकुंभ: 3 मई को 40 से अधिक कंपनियां देंगी 7 हज़ार नौकरियां

वाराणसी। युवाओं को उनके घर के पास रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प को साकार करते हुए योगी सरकार वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक में 3 मई को वृहद् रोजगार महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के समीप स्थित मैदान में दोपहर 2 बजे से यह आयोजन शुरू होगा, जहां 40 से अधिक राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी।

रोजगार मेला युवाओं को आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, पर्यटन, सेवा एवं सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में नौकरियों का अवसर देगा। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह के अनुसार, इस मेले के ज़रिए 7,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश की जाएगी। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन या मौके पर भी पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रमुख कंपनियां जो लेंगी भाग:

एल एंड टी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, इफको, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरके सोलर, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, एसआईएस सिक्योरिटी सहित अन्य कंपनियां।

सालाना वेतन: अधिकतम 3 लाख रुपए तक

पात्रता:

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए, बीटेक पास अभ्यर्थी इस मेले में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ में बायोडाटा, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

श्रमिकों के लिए विशेष योजना:

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को लाभ वितरित किया जाएगा और श्रमिक पंजीकरण/नवीनीकरण के लिए भी विशेष शिविर आयोजित होगा।

बेहतर कानून-व्यवस्था, आधारभूत ढांचा और कनेक्टिविटी के चलते कंपनियां अब सीधे काशी आकर युवाओं को अवसर दे रही हैं। कोरोना काल में किए गए वादे को योगी सरकार निरंतर पूरा कर रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir