काशी विद्यापीठ ब्लाक के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बढ़ाने के लिए काशी प्रेरणा मार्ट का उद्घाटन
वाराणसी:- काशी विद्यापीठ ब्लाक के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बढ़ाने के लिए काशी प्रेरणा मार्ट का उद्घाटन ए.डी.ओ पंचायत श्री त्रिवेणी उपाध्याय जी के कर कमलो द्वारा किया गया उद्घाटन में नई दिशा महिला प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्षा माधुरी देवी , सचिव – साधना पटेल, पुस्तक संचालक व अकाउंटेंट – मीना पाल* के साथ देवी पटेल, पूनम सैनी , पूनम देवी ,अलका ,गीता देवी ,रितु देवी ,संगम देवी ,पुष्पा देवी, आशा देवी, संजू देवी ,माया देवी मुन्नी देवी ,लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी ,रेखा देवी, सुभावती देवी, कामिनी देवी ,मोनी गौतम, कल्पना व ICRP की अनिता, नगीना, धर्मशीला, रेखा व रीना के साथ बहुत अधिक मात्रा में कई समूह की महिलाएं व ग्राम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थी।
रिपोर्ट – शुभम वर्मा