Friday, August 29, 2025

पत्रकारों को मिला सम्मान, मिला निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश

पीपीसी सदर तहसील द्वारा आयोजित हुआ आई कार्ड वितरण एवं सम्मान समारोह, पत्रकारों को कलम की शक्ति का कराया अहसास

वाराणसी ।पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) सदर तहसील की ओर से शुक्रवार शाम मोहाव में आई कार्ड वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक मौजूद रहे।

इस मौके पर श्री पाठक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और जागरूक समाज की स्थापना में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मीडिया न केवल खबरों का माध्यम है, बल्कि यह शासन-प्रशासन और आमजन के बीच एक सेतु का कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि नकारात्मक रिपोर्टिंग वहीं होनी चाहिए जहाँ उसकी वास्तविक आवश्यकता हो, क्योंकि समाज में सकारात्मक सोच के विकास के लिए संतुलित पत्रकारिता ज़रूरी है। उन्होंने सदर तहसील अध्यक्ष अमित वर्मा के सहयोग से लगभग ढाई दर्जन पत्रकारों को आई कार्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया।

कलम से होता है समाज में परिवर्तन: सोनू सिंह

प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने पत्रकारिता को सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करें, जिससे उनकी विश्वसनीयता और सामाजिक स्वीकार्यता बनी रहे। उन्होंने कहा कि कलम प्रेरणास्रोत होती है, और यह परिवर्तन की दिशा तय कर सकती है।

पत्रकारिता में व्यूज़ नहीं, सिर्फ न्यूज़ हो: पवन पांडे

जिला अध्यक्ष पवन पांडे ने कहा कि पत्रकारिता को न्यूज़ के कॉन्सेप्ट से ही तैयार करना चाहिए, न कि अपने व्यक्तिगत विचारों को उसमें सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के भौतिक युग में पत्रकारिता व्यवसाय के रूप में भी उभरी है, परंतु पत्रकारों को नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं का संतुलन बनाए रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए।

उपस्थित रहे कई वरिष्ठ पत्रकार

समारोह में पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, महासचिव डीपी तिवारी, जिला महासचिव देवमणि त्रिपाठी, रामाश्रय मिश्र, अतुल सोनी, इंद्र बहादुर सिंह, सुधीर कुमार उपाध्याय, महेश यादव, अमित यादव, दुर्गेश यादव, ओमकार भारती, अमित चौहान, राजेश वर्मा, अमित श्रीवास्तव, राहुल सेठ, जन्मेजय सिंह, जितेंद्र यादव, अंकित गुप्ता, प्रभात कुमार सेठ, आशीष चौबे, सहदेव तिवारी, विशाल कुमार, सुरेंद्र पांडे, शत्रुघ्न सिंह, सौरभ रघुवंशी, शिवकुमार यादव, बृजेश मिश्रा, औरंगजेब खान, शुभम सिंह सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir