Friday, August 29, 2025

ग्रामीण क्षेत्र में खुलेंगे 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर राज्य सरकार की पहल

Up18 न्यूज़ संवाददाता, वाराणसी:

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए वाराणसी जनपद में 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत सभी खंड विकास अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से चिह्नित ग्राम सभाओं में सरकारी भवनों को स्वास्थ्य उपकेंद्र के रूप में चयनित करेंगे।

यह निर्णय शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले महीने की बैठक के निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की और आशा कार्यकर्ताओं को किए गए कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन ब्लॉकों में भुगतान कम पाया गया है, वहां संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देने की बात कही गई।

बैठक में 102 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली, विशेषकर रेस्पांस टाइम की समीक्षा की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बीमार बच्चों की स्थिति पर चर्चा हुई। ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिकित्सकीय भ्रमण को अनिवार्य बनाने और सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” के शत-प्रतिशत निर्माण का निर्देश भी दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir